IND vs NZ Final: भारत तीसरी बार बना 'चैंपियनों का चैंपियन', दुबई में तिरंगा लहराकर न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब चुकता...
Yuzvendra Chahal in the stands! 🇮🇳 🏟️
He attends the India vs New Zealand final in Dubai to cheer for the Men in Blue! 💙🤩#YuzvendraChahal #INDvNZ #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/FWUYOrvmqd— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 9, 2025
न्यूजीलैंड को लगा छठा झटका
46वें ओवर में न्यूजीलैंड का छठा विकेट 211 के कुल स्कोर पर गिरा। डेरिल मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, लेकिन मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
ग्लेन फिलिप्स हुए बोल्ड
न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की महत्वपूर्ण साझेदारी टूट गई है। वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए फिलिप्स को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। फिलिप्स ने 52 गेंदों में 34 रन बनाए थे। इस तरह न्यूजीलैंड ने 38वें ओवर में 165 रनों के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया, जिससे टीम दबाव में आ गई है।
न्यूजीलैंड को चौथा झटका, रवींद्र जडेजा ने टॉम लाथम को पवेलियन भेजा
24वें ओवर में न्यूजीलैंड को 108 के कुल स्कोर पर चौथा झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने टॉम लाथम को LBW आउट कर पवेलियन भेजा। लाथम ने 30 गेंदों पर 14 रन बनाए। इस विकेट से भारतीय टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत की है और न्यूजीलैंड पर दबाव बढ़ा दिया है।
न्यूजीलैंड का पलटवार जारी, स्कोर 100 के पार
21 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं। डेरिल मिचेल 37 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि टॉम लाथम ने 23 गेंदों में 13 रन जोड़े हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 52 गेंदों पर 27 रनों की धीमी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी चल रही है, जिससे टीम को संभलने का मौका मिला है।
𝑲𝒖𝒍𝒅𝒆𝒆𝒑 𝒀𝒂𝒅𝒂𝒗 𝒊𝒔 𝒐𝒏 𝒇𝒊𝒓𝒆! 🔥☝️
The dangerous Kane Williamson departs for just 11 in the big final! ⚡💥
Team India is right on top in Dubai! 🇮🇳🤌
🇳🇿 - 75/3 (12.2)#KaneWilliamson #KuldeepYadav #INDvNZ #ODIs #Sportskeeda pic.twitter.com/9GJrJ0Apc6— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 9, 2025
न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका
न्यूजीलैंड की पारी के 13वें ओवर में कुल 75 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा जब कुलदीप यादव ने कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन भेजा। विलियमसन 14 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। कीवी टीम ने सिर्फ 18 रनों के भीतर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए, जिससे भारत ने मैच में जोरदार वापसी की।
कुलदीप ने किया रचिन रवींद्र को क्लीन बोल्ड
11वें ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने दिखाया जलवा, रचिन रवींद्र 29 गेंदों में 37 रन बनाकर हुए बोल्ड, 69 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका।
वरुण चक्रवर्ती
Varun Chakravarthy draws first blood! 🎯🔥
That’s plumb in front, and the mystery spinner dismisses Will Young for 15(23)! 💥
A much-needed breakthrough for India! 🇮🇳✨
🇳🇿 - 57/1 (7.5)#WillYoung #VarunChakravarthy #INDvNZ #ODIs #Sportskeeda pic.twitter.com/90Qxj3huuv— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 9, 2025
वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड को दिया पहला झटका
कीवी टीम को पहला झटका 8वें ओवर में 57 के स्कोर पर लगा जब वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को LBW आउट कर पवेलियन भेजा। यंग ने 23 गेंदों में 15 रन बनाए, लेकिन चक्रवर्ती की सटीक गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर टिक नहीं सके।