Night Club Blast: गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली चंडीगढ़ नाइट क्लब ब्लास्ट की जिम्मेदारी
Chandigarh Night Club 2 Blasts : चंडीगढ़। राजधानी चंडीगढ़ में हुए सोमवार- मंगलवार की तड़गे सुबह हुए दो बेम हमलों की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है। यह हमला डेयोरा क्लब पर किया गया था। पुलिस ने बताया कि, धमाके के लिए बदमाशों ने देसी बम का उपयोग किया था।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने दावा किया कि जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में धमाका किया गया है उसका मालिक रैपर बादशाह है। रेस्टोरेंट के मालिक को रंगदारी के लिए कॉल किया गया था लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शेयर किये गए पोस्ट में कहा गया है कि, हांजी सत श्री अकाल जी, सोमवार रात को दो ब्लास्ट किये गए है उनकी जिम्मेदारी मैं (गोल्डी बराड़ - रोहित गोंडारा) (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) (SELEVILLE RESTURANT जिसके मालिक रैपर बादशाह हैं)
हमने प्रोटेक्शन मनी के लिए (डे ऑरा) क्लब सेक्टर 26 चंडीगढ़ के मालिक को मैसेज किया था, कॉल भी किया था लेकिन उसके मालिक को फोन की घंटी नहीं सुनाई दी इसलिए उनके कान खोलने के लिए हमने यह धमाके किये है।
पूरा मामला जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये