Arvind Kejariwal: पदयात्रा के दौरान केजरीवाल को जान से मारने की हुई कोशिश, AAP ने लगाया BJP पर बड़ा आरोप
Arvind Kejariwal: शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है l;
Arvind Kejariwal: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान भाजपा के गुंडों ने हमला किया था l आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर हमले का आरोप लगाया है l AAP का कहना है कि भाजपा के गुंडे अरविन्द केजरीवाल के पास तक पहुंच गए इसके बावजूद भी पुलिस वालों ने भी गुंडों को नहीं रोका l
केजरीवाल की जा सकती थी जान
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि पदयात्रा मे समय केजरीवाल के ख़िलाफ़ नारे लगाए गए l उनपर हमला किया गया l उस हमले के दौरान उनके साथ कुछ भी हो सकता था l आतिशी ने कहा कि अगर बीजेपी के गुंडों के पास हथियार होते तो उस समय अरविन्द केजरीवाल की जान भी जा सकती थी l आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ये हमला बीजेपी ही कटवा सकती है l इससे पहले भी केजरीवाल पर हमला हुआ था l लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की l
जेल में मारने की हुई थी कोशिश
आप के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा के दौरान हुए हमले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है l उन्होंने लिखा, "अरविंद केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है l यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है l अगर अरविंद केजरीवाल जी को कुछ होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा पर होगी l हम डरने वाले नहीं हैं—आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी l"