Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड का हुआ खुलासा, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर पुलिस ने एक आरोपी सुजीत हो गिरफ्तार कर लिया है l;
Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी को लेकर पुलिस कर हाथों बड़ा आरोपी लगा है l सुजीत जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो घटना से एक महीने पहले मुंबई से फरार हो गया था और बाद में वो लुधियाना में जाकर छिप गया था l जहां मुंबई और पंजाब पुलिस द्वारा जॉइंट ओपेरेशन के जरिए उसे गिरफ्तार किया गया है l वहीं आज एनसीपी के एक बड़े नेता ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा भी किया है l इस हत्याकांड को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने अनमोल बिश्नोई को मुख्य आरोपी बताया है l पुलिस ने आज सुजीत की गिरफ्तारी के बाद यह बताया कि वो लगातार अनमोल के संपर्क में था l
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने इस मामले के खुलासे के साथ कहा कि दोनों बातचीत करने के लिए अलग- अलग एप्प का इस्तेमाल करते थे l पुलिस ने कहा कि उनकी फर्जी अकाउंट की भी जानकारी हमने जांच के दौरान मिली है l आज पुलिस द्वारा यह भी खुलासा हुआ कि सुजीत को बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जानकारी पहले से ही थी l वह अन्य आरोपियों को पैसे देने और हथियार दिलवाने में शामिल था l
बाबा सिद्दीकी को लगी थी गोली
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को मुंबई मे उनके ही बेटे के ऑफिस के सामने गोली मार दी गई थी l आरोपियों का निशाना जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों थे लेकिन उस समय जीशान सिद्दीकी किसी काम से अंदर चले गए थे जिसकी वजह से वो बच गए थे l गोली चलाने वाले शूटरों को पुलिस ने फिलहाल हिरासत में ले लिया है l