Punjab Farmers Protest: "अब खत्म करें अनशन"...कृषि मंत्री शिवराज की डल्लेवाल से अपील, 4 मई को होगी किसान संगठनों से वार्ता....

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अपना अनशन समाप्त करने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को लेकर गंभीर है और तय कार्यक्रम के अनुसार 4 मई को सुबह 11 बजे किसान संगठनों के साथ बातचीत की जाएगी।
कृषि मंत्री ने डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील की
शिवराज चौहान ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर कहा, “भारत सरकार और किसान संगठनों के बीच संवाद लगातार जारी है। श्री डल्लेवाल अब अस्पताल से घर लौट आए हैं, हम उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं और आग्रह करते हैं कि वे अपना अनशन समाप्त करें। तय तारीख पर हम किसानों के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।”
यह अपील ऐसे समय पर आई है जब संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल ने हाल ही में साफ किया कि उनका अनशन अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 2024 से जारी इस भूख हड़ताल का 136वां दिन 2 अप्रैल को था। केंद्र की बातचीत की पहल के बाद उन्होंने सिर्फ चिकित्सा सहायता और पानी लेना शुरू किया था, लेकिन 19 मार्च को पंजाब पुलिस द्वारा किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में उन्होंने पानी पीना भी छोड़ दिया था। किसानों की रिहाई के बाद 28 मार्च को ही उन्होंने पुनः पानी लेना शुरू किया।
MSP की कानूनी गारंटी को लेकर डटे डल्लेवाल
डल्लेवाल किसानों की उन प्रमुख मांगों के समर्थन में अनशन पर हैं, जिनमें फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सबसे अहम है। पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने भी डल्लेवाल की सराहना करते हुए उन्हें “राजनीतिक स्वार्थ से दूर एक सच्चा नेता” बताया।
गौरतलब है कि 19 मार्च को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के मंत्रियों से मुलाकात के बाद लौटते समय डल्लेवाल समेत कई किसानों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिससे किसानों के बीच नाराजगी और आंदोलन तेज हो गया।
अब नज़रे 4 मई की वार्ता पर हैं, जहां यह उम्मीद की जा रही है कि सरकार और किसानों के बीच ठोस समाधान की दिशा में कुछ सकारात्मक प्रगति होगी।