Hardik Pandya Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या से अलग हुईं पत्नी Natasa Stankovic, प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा देंगे पांड्या, पर बात तलाक तक पहुंची कैसे

खबरों के अनुसार हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक तलाक लेने जा रहे हैं। मगर इस बात की दोनों ने ही पुष्टी नहीं की है। कि वे तलाक लेने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या की प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा ले जाएंगी।;

Update: 2024-05-25 07:31 GMT

Hardik Pandya Natasa Stankovic: पूर्व में IPL टीम गुजरात टाइटंस और अब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांडया की जिंदगी में इस वक्त परेशानियों का पहाड़ टूटा है। पहले उनकी टीम मुंबई इंडियंस इस बार IPL 2024 में बेहद ही खराब प्रदर्शन के चलते आईपीएल 2024 से बाहर हो गई तो दूसरी तरफ़ उनकी पर्सनल लाइफ़ में भी दरार पैदा हो चुकी है।

खबरों के अनुसार हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक तलाक लेने जा रहे हैं। मगर इस बात की दोनों ने ही पुष्टी नहीं की है। कि वे तलाक लेने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या की प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा ले जाएंगी।

पांड्या और नताशा के बीच क्या

बता दें कि बीते कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या और नताशा के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि दोनों के बीच कुछ ठीक ना होने की खबरें नहीं आई हैं। लेकिन दोनों का इंस्टा अकाउंट कुछ और ही कह रहा है। दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीते 14 फरवरी से कोई तस्वीर नहीं डली है। फिर इसके कुछ दिन बाद ही दोनों को एक शादी के फंंक्शन में साथ दिखा गया था, फिर अब सीधे दोनों के तालाक की खबर आई और तालाक की खबरों तूल पकड़ना शुरू कर दिया है।

पांड्या के लिए 2024 ठीक नहीं

साल 2024 का शुरूआती दौर ही हार्दिक पांड्या के लिए ठीक नहीं गुजरा, उन्हें चारों तरफ़ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, पहले वे गुजरात से मुंबई इंडियंस के कप्तान बने, उनके हर मैंच  में फैंस की तरफ़ से आलोचना झेलनी पड़ी है। हालांकि अगर नताशा और हार्दिक के बीच तलाक हुआ तो हार्दिक को अपनी संपत्ति से 70 प्रतिशत हिस्सा देना पड़ेगा।

हार्दिक की कितनी है कमाई

हार्दिक पांड्या की महीने की कमाई करोड़ों में है। अभी वे मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं तो ये फ्रेंचाइजी पांड्या को मैंच के फीस के तौर पर 15 करोड़ रूपए खर्च करती है। इसके साथ वे पूर्व में गुजरात के कप्तान थे तो ये टीम भी उन्हें इतना ही पे करती थी। इसके साथ ही मुंबई और उसके कई इलाकों में फ्लेट,बंग्लो के अलावा भी बहुत कुछ है, इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से भी मैच फीस मिलती हैं। पांड्या की करोड़ों में कमाई है। इसके अलावा पांड्या बेवकूफ़ डॉट कॉम के एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं।  हार्दिक ने अगर नताशा को 70 प्रतिशत कमाई का हिस्सा दिया तो पांड्या की स्थिति बिगड़ सकती है।


Tags:    

Similar News