Cyber Crime Action: गृह मंत्रालय का साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट पर बड़ा एक्शन, ब्लॉक किए 17,000 अकाउंट

Cyber Crime Action: साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट पर गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन l;

Update: 2024-11-21 13:29 GMT

Cyber Crime Action: भारत में आए दिन डिजिटल अरेस्ट और साइबर क्राइम की घटनायें सामने आ रही हैं l जिसकी वजह से कई लोगों के लाखों रुपये पानी की तरह चले जा रहे हैं l इसीलिए साइबर क्राइम जैसी घटनाओं पर लगाम कसने के लिए गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है l गृह मंत्रालय की I4C विंग ने कारवाई करते हुए 17000 व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक किए हैं l आपको बता दें कि जिन नंबरों को मंत्रालय ने ब्लॉक किए हैं उनमे से ज्यादातर नंबर कंबोडिया, म्यामांर, लाओस और थाइलैंड में ऐक्टिव थे l 

टेक्नोलॉजी से पता लगाया गया 

गृह मंत्रालय की तरफ़ से जारी रिपोर्ट में यह बताया गया है कि जिन अकाउंट नंबरों को बंद किया गया है उनमे से 50 प्रतिशत से ज्यादा इसी साल जनवरी में शुरु हुए थे l जिसका प्रयोग ज्यादातर फ्रॉड काम के लिए ही किया गया l और सबसे ज्यादा उन नंबरों को डिजिटल अरेस्ट में शामिल किया गया l बता दें कि फ्रॉड काम के लिए आरोपी कई सिम कार्ड का प्रयोग करते थे l जिनको पकड़ पाना बहुत ज्यादा मुश्किल था l लेकिन सरकार ने टेक्नोलॉजी की मदद से उन नंबरों को पकड़ कर उनको बंद किया l 

पीएम मोदी ने बताया 1930 हेल्पलाइन नंबर 

आज कल जिस तरीके से साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट की घटनायें बढ़ी है उसका जिक्र पीएम मोदी ने भी अपने मन की बात की एपिसोड में किया था l तभी पीएम मोदी ने लोगों से कहा था कि जब कभी ऐसे कॉल आए तो आपको डरना नहीं है l एक बात हमेशा याद रखना कि कोई भी जांच एजेन्सी ऐसे फोन पर जांच पड़ताल नहीं करती है l पीएम मोदी ने लोगों से बात करते हुए कहा था कि अगर आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो 1930 हेल्पलाइन नंबर पर डायल जरूर करें l 

Tags:    

Similar News