New Parliament : नई संसद में जाने से पहले विपक्ष ने बनाई विशेष रणनीति

कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे के चैम्बर में संसद के विशेष सत्र को लेकर विपक्षी दलों की बैठक हुई।;

Update: 2023-09-18 11:31 GMT

सत्र में हिस्सा लेने से पहले मल्लिका अर्जुन खड़गे के साथ विपक्षी नेताओं ने की बैठक


नईदिल्ली/वेब डेस्क। आज विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के सांसद संसद भवन स्थित दफ्तर पहुंच कर संसद के विशेष सत्र में हिस्सा लेने से पहले सोमवार को विपक्षी दलों के सांसदों ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक की। सभी नेताओं ने विशेष  सत्र के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। जिसमे शरद पवार सहित तमाम सीनियर लीडर शामिल हुए। 

Full View

कांग्रेस ने बैठक की एक वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे के चैम्बर में संसद के विशेष सत्र को लेकर विपक्षी दलों की बैठक हुई। उल्लेखनीय है कि आज से संसद का विशेष सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र पांच दिनों तक चलेगा। सत्र बुलाने को लेकर विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार ने सत्र के एजेंडे को गुप्त रखा।

Tags:    

Similar News