भोपाल: महाशिवरात्रि पर शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी की रस्में शुरू, सलकनपुर में की पूजा…

Update: 2025-02-26 12:31 GMT

भोपाल: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान के विवाह की रस्में विधिवत रूप से शुरू हो गई हैं। शादी का शुभारंभ सलकनपुर में बिजासन माता की पूजा-अर्चना से हुआ, जिसके बाद गृह ग्राम जैत में माता पूजन, कुल देवता पूजन, नर्मदा पूजन और हरदौल पूजन किया गया।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "भगवान शिव और माता पार्वती के आशीर्वाद से सपरिवार पूजन-अर्चन कर कार्तिकेय के शुभ विवाह की मंगलकामना की है।" कार्तिकेय चौहान की शादी से जुड़े आगे के समारोह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होंगे।

उदयपुर में होगी कार्तिकेय की डेस्टिनेशन वेडिंग

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं। उनकी शादी 5-6 मार्च को उदयपुर में अमानत बंसल से होगी। अमानत लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं।

खबरों के अनुसार उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के बाद 12 मार्च को भोपाल में एक भव्य रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। करीब चार महीने पहले दिल्ली में अमानत और कार्तिकेय की सगाई हुई थी। शादी समारोह को भव्य और पारंपरिक बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। 

Tags:    

Similar News