Raipur News: ट्रांसपोर्ट नगर बनाने, रिटेल बाजार का निर्माण सहित 13 सूत्रीय सुझाव को लेकर महापौर से मिला कैट

Update: 2025-04-03 01:45 GMT
ट्रांसपोर्ट नगर बनाने, रिटेल बाजार का निर्माण सहित 13 सूत्रीय सुझाव को लेकर महापौर से मिला कैट
  • whatsapp icon

रायपुर, स्वदेश। बाजारों में पक्की सड़कों व जल निकासी का निर्माण, सीसीटीवी कैमरा लगाने व सुरक्षा व्यवस्था करने सहित 13 सूत्रीय सुझाव को लेकर कैट का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को महापौर मीनल चौबे से मिला। कैट प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से मुलाकात कर उन्हें शहर के पारंपरिक बाजारों के पुनरुद्धार एवं व्यापारिक विकास के लिए सुझाव दिए।

कैट का कहना है कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र के पारंपरिक बाजार नगर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जहां लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारी अपनी आजीविका के साथ-साथ अन्य लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराते हैं। ये बाजार निम्न एवं मध्यम वर्गीय जनता के लिए आवश्यक वस्तुओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करते हैं। किंतु वर्तमान में ये बाजार अत्यंत दयनीय स्थिति में हैं, जिसके कारण पारंपरिक व्यवसायी संकट में हैं।

उपभोक्ता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एवं मॉल की ओर रुख कर रहे हैं और इससे राज्य सरकार के राजस्व में भी गिरावट आ रही है। इन बाजारों के पुनरुद्धार के लिए ये सुझाव दिए गए है। इस अवसर पर कैट के प्रमुख पदाधिकारियों में जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह सहित बहुत से व्यापारी उपस्थित थे।

ये है सुझाव

1. बाजारों में पक्की सड़कों एवं सुदृढ़ जल निकासी प्रणाली का निर्माण।

2. सुव्यवस्थित यातायात एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था।

3. अग्निशमन की समुचित व्यवस्था (वर्तमान में अधिकांश पारंपरिक बाजारों में दमकल वाहन प्रवेश नहीं कर सकते)।

4. बाजारों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना।

5. बिजली की खुली तारों को भूमिगत करना तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु लाइट्स तथा मुख्य चौक चौराहों पर हाइमास्क लाइट लगवाई जाए।

6. स्वच्छता व्यवस्था को नियमित एवं प्रभावी बनाना।

7. बच्चों के लिए खेल मैदान एवं आम नागरिकों के लिए उद्यान।

8. व्यवस्थित रिटेल बाजारों की स्थापना।

9. सार्वजनिक शौचालयों एवं जनसुविधा केंद्रों का निर्माण।

10. नवीन फुटकर बाजारों की स्थापना।

11. यूजर चार्ज की समीक्षा।

12. ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना।

13. अनुपयोगी सरकारी परिसंपत्तियों का पुन: उपयोग।

Tags:    

Similar News