प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने बुधवार को हमले की बरसी पर एक्स हैंडल पर कहा, मैं पुलवामा में शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Update: 2024-02-14 07:24 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने बुधवार को हमले की बरसी पर एक्स हैंडल पर कहा, मैं पुलवामा में शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले को पांच साल पूरे हो गए। हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने 350 किलोग्राम विस्फोटक से भरी एसयूवी बस से भिड़ा दी थी। इस हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा आतंकी हमले की पांचवीं बरसी है।

Tags:    

Similar News