मऊगंज में बवाल: मंदिर की जमीन पर कब्‍जा, अतिक्रमण हटाने पहुंचे विधायक हुए गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…

Update: 2024-11-20 08:00 GMT

रीवा/मऊगंज: मऊगंज जिले के खटखरी चौकी क्षेत्र में महादेवन मंदिर से लगी जमीन पर कब्जा हटाने को लेकर मंगलवार शाम बड़ा विवाद हो गया। इस दौरान आगजनी और पथराव की घटनाएं भी हुईं, जिसमें चार लोग घायल हो गए। हालात को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 163 (पूर्व में 144) लागू कर दी है।

पूरे मामले की बात की जाए तो अतिक्रमण का यह मामला शाहपुर में स्थित मंदिर परिसर का है। बताया जा रहा है कि मंदिर की जमीन कई सालों से कब्‍जे में है और यह कब्‍जा धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है, अब जब इस कब्‍जे पर कार्यवाही की बात आने लगी है कब्‍जेदार जमीन खाली नहीं करना चाहते। इसी कारण से दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बनी हुई है।       

विधायक प्रदीप पटेल ने किया प्रदर्शन, JCB लेकर पहुंचे

विवाद के बीच मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और समर्थकों के साथ दीवार तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान स्थिति और तनावपूर्ण हो गई, और दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। इसके बाद पुलिस ने विधायक प्रदीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया। 

मौके पर तैनात हुआ अतिरिक्त बल

स्थिति काबू में लाने के लिए रीवा से अतिरिक्त पुलिस बल और ब्रज वाहन बुलाया गया। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। विधायक प्रदीप पटेल को पुलिस ने हिरासत में लेकर रीवा भेज दिया गया।

धरने पर बैठे हिंदूवादी नेता 

महादेवन मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर हिंदूवादी नेता संतोष तिवारी तीन दिनों से धरने पर थे। मंगलवार शाम को विधायक भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। 


कोर्ट के आदेश के बावजूद कब्जा बरकरार

सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। विधायक पटेल ने आरोप लगाया कि कोर्ट का आदेश आने के तीन महीने बाद भी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। ऐसा बताया गया है कि जमीन पर कब्‍जा करने वालों में अधिकतम संख्‍या मुस्लिमों की है। 

स्थिति अभी भी तनावपूर्ण

फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए हैं। 

Tags:    

Similar News