लैंड फॉर जॉब केस : लालू-राबड़ी-तेजस्वी यादव समेत 17 आरोपितों को समन जारी, 4 अक्टूबर को होना होगा पेश

Update: 2023-09-22 07:03 GMT

भोपाल।  दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई की दूसरी चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और रेलवे के तीन अधिकारियों समेत 17 आरोपितों को समन जारी किया है। कोर्ट ने सभी आरोपितों को 4 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया है। 

तीन जुलाई को सीबीआई ने पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने इस चार्जशीट में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया है। सीबीआई इस मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। 15 मार्च को कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत प्रदान की थी।

सात अक्टूबर 2022 को रेलवे भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव , राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत 16 आरोपितों के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इससे पहले रेलवे भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने भोला यादव और हृदयानंद चौधरी को गिरफ्तार किया था। भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू के ओएसडी रहे थे। रेलवे भर्ती घोटाला लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। भोला यादव 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट से विधायक भी चुने गए थे।

Tags:    

Similar News