Chandigarh Club Bomb Blast: चंडीगढ़ में नाइट क्लब के पास हुए 2 धमाके, बाइक सवार बदमाश ने देसी बम फेंके
Chandigarh Night Club 2 Blasts : चंडीगढ़। राजधानी चंडीगढ़ में सेक्टर-26 में एक क्लब के पास मंगलवार सुबह दो जोरदार धमाके हुए हैं। फिलहाल यहां पर पुलिस की जांच टीम पहुंच चुकी है। जानकारी के अनुसार, देशी बम से धमाके किए गए हैं। हालांकि, किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम मौके पर पहुंचेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो अज्ञात बाइकसवार बदमाशों ने मंगलवार तड़के चार बजे के आसपास सेक्टर 26 स्थित दो नाइट क्लबों के पास देसी बम फेंके। बताया जा रहा है कि ये बहुत ही कम क्षमता के ब्लास्ट थे। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस फॉरेंसिक टीमों की मदद से मामले की जांच कर रही है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, जहां ब्लास्ट हुआ है उस क्लब का नाम डेयोरा है। सीएफएसएल की टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की है। पुलिस के मुताबिक यह धमाका दहशत फैलाने के लिए किया गया। घटना में नाइट क्लब के शीशे भी टूटे गए हैं। क्लब के कर्मचारी ने बताया कि दो धमाके हुए हैं। रात को करीब 3 से 4 बजे के करीब में धमाके हुए हैं और गेट के शीशे टूटे हैं। दो युवक बाइक पर आए थे और बम फेंककर चले गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाइट क्लब के बाहर पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश के माध्यम से देसी बम बनाकर धमाका करने का प्रयास किया गया। मौके पर जूट की कुछ रस्सियां भी बरामद की गई। जिस वक्त धमाका किया गया, उस वक्त नाइट क्लब बंद था। शुरुआती जांच में इन धमाकों के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों में दहशत फैलाकर एक्सटॉर्शन का एंगल होने की आशंका है।