MP News: फिल्म 'छावा' से प्रेरित युवाओं ने पब्लिक टॉयलेट पर लगाया 'औरंगजेब शौचालय' का पोस्टर, अनोखे तरीके से किया विरोध...
धार: रविवार को धार शहर के त्रिमूर्ति चौराहे पर स्थित नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालय पर हिंदराज युवा संगठन के कुछ युवाओं ने 'छावा' फिल्म की कहानी से प्रेरित होकर विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने शौचालय पर 'औरंगजेब शौचालय' का पोस्टर चिपका दिया और मूत्रालय पर औरंगजेब की तस्वीरें भी लगा दीं। इस कदम से शहर में चर्चा का माहौल बन गया।
इन युवाओं ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी तैयार किया जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आई और रविवार शाम को ही शौचालय से 'औरंगजेब शौचालय' का पोस्टर और तस्वीरें हटा दी गईं। फिलहाल, यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सार्वजनिक शौचालय पर लगाया 'औरंगजेब शौचालय' का पोस्टर
हिंदराज युवा संगठन के संस्थापक पंकज जाधव ने बताया कि उनका इरादा किसी गलत काम का नहीं था। उन्होंने कहा कि फिल्म 'छावा' के माध्यम से उन्हें यह पता चला कि कैसे औरंगजेब ने हिंदुओं पर अत्याचार किए और धार्मिक स्थलों को नष्ट किया था। इसी के विरोध में उन्होंने धार के त्रिमूर्ति नगर चौराहा स्थित नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालय पर 'औरंगजेब शौचालय' का पोस्टर लगाया और मूत्रालय पर औरंगजेब की तस्वीरें चिपकाईं। जाधव का कहना है कि यह कदम एक गंदे स्थान पर एक गंदे व्यक्ति का प्रतीक प्रदर्शित करने के लिए उठाया गया था।
शौचालय से हटाया 'औरंगजेब शौचालय' का पोस्टर
पंकज जाधव ने आगे बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया जो इंटरनेट मीडिया के जरिए पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने शौचालय से पोस्टर और औरंगजेब की तस्वीरें हटा दीं। जाधव का कहना था कि उनका उद्देश्य केवल फिल्म 'छावा' के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाना था, ताकि औरंगजेब के कृत्यों के बारे में आम जनता को सही जानकारी मिल सके।