कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में नक्सली मूवमेंट तेज: मुठभेड़ में एक ढेर, दो सहयोगी गिरफ्तार…

Update: 2025-03-10 12:44 GMT

बालाघाट/भोपाल। प्रदेश में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा बल ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। बालाघाट में सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के चलते सीमावर्ती जिले मंडला के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट बढ़ा है। इसी क्रम में मंडला स्थित कान्हा राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में सोमवार को पुलिस बल और हॉकफोर्स के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है।

पिछले 20 दिन के भीतर नक्सलियों से मुठभेड़ की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले बालाघाट में 4 हार्डकोर महिला नक्सली मुठभेड़ में मारी गईं।

बताया गया कि मंडला जिले में पुलिस बल, हाकफोर्स और नक्सलियों के बीच रविवार रात कान्हा नेशनल पार्क के चिमटा के जंगल में आमना-सामना हो गया। मुठभेड़ पुलिस ने एक पुरुष नक्सली को मार गिराया। बालाघााट पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जंगल में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच चली फायरिंग में एक नक्सली मारा गया है। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।

बताया गया कि मंडला जिले में पुलिस बल, हाकफोर्स और नक्सलियों के बीच रविवार रात कान्हा नेशनल पार्क के चिमटा के जंगल में आमना-सामना हो गया। मुठभेड़ पुलिस ने एक पुरुष नक्सली को मार गिराया। बालाघााट पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जंगल में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच चली फायरिंग में एक नक्सली मारा गया है।

पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। बताया गया कि नक्सली राशन लेने के लिए गांव में आए थे, इसी दौरान पुलिस से उनका सामना हो गया। पुलिस ने दो अन्य सहयोगियों को भी पकड़ा है। साथ ही सर्चिंग जारी है। अन्य नक्सलियों के सक्रिय होने की सूचना है।

Tags:    

Similar News