नेपाल: राजतंत्र बहाली को लेकर काठमांडू में उग्र प्रदर्शन,दो की मौत, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

Update: 2025-03-28 16:32 GMT
राजतंत्र बहाली को लेकर काठमांडू में उग्र प्रदर्शन,दो की मौत, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
  • whatsapp icon
  • हिंसक झड़प में एक प्रदर्शनकारी, एक पत्रकार की मौत, वरिष्ठ हवलदार समेत 22 लोग घायल
  •  हवाई उड़ान बाधित,अंतरराष्ट्रीय विमान एयर होल्ड किए गए
  • कई मीडिया दफ्तरों व वाहनों, पार्टी कार्यालय में भी आगजनी
  • पांच क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू, सेना भी उतरी,पीएम ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

स्वदेश समाचार, सिद्धार्थनगर : नेपाल में राजशाही के बहाली और हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर आज राजधानी काठमांडू में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोके जाने से हुआ झड़प हिंसा में तब्दील हो गया, जिसमें दो लोगोंकी मौत हो गई तथा 2 दर्जन लोगों के घायल हो जाने की खबर है। हवाई उड़ान बाधित हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा 5 क्षेत्रों में सख्ती से कर्फ्यू लगा दिया गया है।

नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजशाही समर्थकों की भारी भीड़ द्वारा सरकार के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया गया। राजशाही समर्थक काठमांडू के पूर्वी भाग तिनकुने और महानगर के मध्य भृकुटिमंडप में एक साथ प्रदर्शन करने के लिए उतरे।उन्होंने "भ्रष्ट सरकार-मुर्दाबाद", "राजा लाओ-देश बचाओ" का नारा बुलंद किया। प्रदर्शन रोकने के लिए बड़ी संख्या में दंगारोधी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। प्रदर्शनकारी जब प्रतिबंधित क्षेत्र नया बानेश्वर की ओर बढ़ने का प्रयास किये तो पुलिस ने प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में कई युवकों को हिरासत में लिया, जिसका प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारों और सैकड़ों राउंड आंसू गैस के गोले दागे। टिनकुने क्षेत्र में हुई झड़प में एक आंदोलनकारी के ऊपर पुलिस ने गोली चला दी।नेपाल पुलिस ने कमर से निचले भाग में गोली चलाई है।

गोली से घायल आंदोलनकारी को उपचार के लिए कांतिपुर अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन अवस्था गंभीर होने के कारण कांतिपुर अस्पताल ने उसे वीर अस्पताल में रेफर कर दिया। गृह मंत्रालय के सह सचिव छवि रिजाल ने बताया है कि सायंकाल घायल सविन महर्जन (29 वर्षीय) की मौत हो गई है। तीनकुने के भवन में लगी आग में जलकर एक टीवी पत्रकार सुरेश रजक की भी मृत्यु हो गई है। इसके अलावा हिंसक झड़प में वरिष्ठ हवलदार चंद्र बुढा समेत 22 लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस की फायरिंग से मरा आंदोलनकारी



प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध दमनात्मक कार्रवाई किए जाने से उग्र हुई भीड़ द्वारा जड़ी बूटी कंपनी में तोड़फोड़, पत्थरबाजी किए जाने के बाद आग लगा दी गई। कोटेश्वर के भाट भटेनी माल के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई और माल से मोबाइल फोन, घड़ी एवं महंगे शराब आदि लूट लिए गए। इंटरनेशनल एयरपोर्ट गेट के निकट सिना मंगल में आगजनी होने आदि से कई उड़ाने बाधित हुई और अंतरराष्ट्रीय विमानों को हवा में ही होल्ड पर रखा गया। खबरों के मुताबिक तिनकुने स्थित अन्नपूर्णा पोस्ट, कांतिपुर टीवी के कार्यालय, एकीकृत समाजवादी पार्टी के कार्यालय में भी आग लगा दी गई, एमाले के कार्यालय के निकट एक वाहन भी आग के हवाले हो गया।स्थिति नियंत्रण से बाहर होता देख प्रशासन ने सायं 4 बजे से 5 क्षेत्रों में सख्ती से कर्फ्यू लगा दिया है।

बालकुमारी क्षेत्र में राजदल गण के संदीप गुरुंग के नेतृत्व सेना की एक टुकड़ी परिचालित की गई है। उधर दूसरी तरफ राजावादी समर्थक नेता दुर्गा प्रसाई के विरुद्ध एक संस्था द्वारा साइबर ब्यूरो में वाद दाखिल कर दिया गया है, जिससे आंदोलनकारी और भड़क गए हैं। समूचे नेपाल में राजशाही के समर्थन व सरकार विरोधी प्रदर्शन से से उपजे तनावग्रस्त स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बालुवाटार में मंत्रिपरिषद की आकस्मिक बैठक बुलाई है।

काठमांडू के पांच क्षेत्रों में कर्फ्यू आदेश जारी

नेपाल की राजधानी काठमांडू के तीनकुने क्षेत्र में राजावादी समूह द्वारा किए गए प्रदर्शन के उग्र रूप लेने के बाद जिला प्रशासन कार्यालय, काठमांडू ने निषेधाज्ञा (कर्फ्यू) जारी कर दिया है। राजावादी प्रदर्शनकारियों द्वारा घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं बढ़ने के कारण संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है।

काठमांडू के प्रमुख जिला अधिकारी ऋषिराम तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गौशाला से त्रिभुवन एयरपोर्ट, गैरीधारा से लेकर कोटेश्वर तक, कोटेश्वर से लेकर जड़ीबूटी पुल तक, कोटेश्वर से लेकर बालकुमारी पुल तक, बानेश्वर चौक से लेकर शंखमूल पुल तक तथा गौशाला चौक से पुराना बानेश्वर होते हुए नया बानेश्वर तक कर्फ्यू आदेश लागू किया गया है। इस दौरान भीड़, जुलूस, प्रदर्शन, सभा, बैठक आदि पर पूरी तरह से कर्फ्यू लगाया गया है।

कर्फ्यू लगने के बाद सड़क पर गश्त करती सेना



 समाजवादी मोर्चे ने राजतंत्रवादी गतिविधियों को बताया अराजक

शुक्रवार को राजावादी और गणतंत्र समर्थकों द्वारा प्रदर्शन किया गया। समाजवादी मोर्चे ने एक बयान जारी कर कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान राजावादी द्वारा अव्यवस्था फैलाई गई तथा राजावादी की गतिविधियों को अराजकता करार दिया। नेकपा (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड, नेकपा एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल, नेपाल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र राय यादव और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव नेत्र विक्रम चंद ने इसकी निंदा की।

Tags:    

Similar News