आतंक को खत्म कर रहे अज्ञात लोग: हाफिज सईद के करीबी लश्कर फाइनेंसर अब्दुल रहमान की कराची में हत्या, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने…

पाकिस्तान के कराची में लश्कर-ए-तैयबा के फाइनेंसर और आतंकी हाफिज सईद के करीबी अब्दुल रहमान की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना ईद के दिन की है, जब कराची में मोटरसाइकिल पर आए दो हमलावरों ने अब्दु रहमान को दुकान के बाहर गोली मारी और फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना:
इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश आते हैं और अब्दुल रहमान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देते हैं। गोली लगते ही वह मौके पर ही गिर जाता है और उसकी तुरंत मौत हो जाती है।
कौन कर रहा है हाफिज सईद के करीबियों का सफाया?
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में हाफिज सईद के नेटवर्क के शीर्ष आतंकी निशाने पर आए हैं। इससे पहले 17 मार्च को लश्कर के नंबर 2 आतंकी जिया-उर-रहमान उर्फ अबु कताल की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी।
अबु कताल—जम्मू-कश्मीर में रियासी हमले का मास्टरमाइंड:
अबु कताल, जो लश्कर का ऑपरेशन कमांडर था और इंडियन एजेंसियों की वांटेड लिस्ट में शामिल था, उसे प्वाइंट ब्लैंक रेंज से सिर में गोली मारी गई थी। पाकिस्तान आर्मी के जवान उसकी सुरक्षा में तैनात थे, फिर भी हमलावर उसे बेरहमी से खत्म कर फरार हो गए।
हाफिज सईद के करीबियों पर लगातार हो रहे हैं हमले
2021: लाहौर में हाफिज सईद के ठिकाने के पास फिदायीन हमला हुआ, जिसमें वह बाल-बाल बचा।
2023: लश्कर के 2 चीफ ऑपरेशन कमांडर—हंजला अदनान और अबु कासिम की हत्या कर दी गई।
2024: अबु कताल और अब्दु रहमान को मौत के घाट उतार दिया गया।
पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के भीतर मतभेद या कोई बाहरी ऑपरेशन?
लगातार हो रही टारगेट किलिंग्स के चलते अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन हाफिज सईद के करीबियों को खत्म कर रहा है? क्या यह आतंकी संगठनों के बीच आपसी मतभेद का नतीजा है या कोई बाहरी ताकत इसे अंजाम दे रही है?
खुफिया एजेंसियां अलर्ट, बढ़ सकती हैं और हत्याएं!
विशेषज्ञों का मानना है कि लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा से जुड़े अन्य बड़े आतंकियों पर भी खतरा मंडरा रहा है। इन हत्याओं से पाकिस्तान में खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और इस नेटवर्क पर और हमलों की संभावना जताई जा रही है।