म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप का कहर: 7.7 तीव्रता के झटकों से 144 की मौत, बैंकॉक आपदा क्षेत्र घोषित

Update: 2025-03-28 10:22 GMT
7.7 तीव्रता के झटकों से 144 की मौत, बैंकॉक आपदा क्षेत्र घोषित
  • whatsapp icon

दक्षिण पूर्व एशिया में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। म्यांमार में 144 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 732 लोग घायल हैं। वहीं, बैंकॉक में एक ऊंची इमारत गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई और 117 से अधिक लोग लापता हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया गया है, जबकि म्यांमार में कई इलाकों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। सत्तारूढ़ सैन्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की है और चेतावनी दी है कि मौतों की संख्या और बढ़ सकती है।

मंडालय यूनिवर्सिटी और अवा ब्रिज को भी नुकसान

मंडालय यूनिवर्सिटी को भी भूकंप से भारी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज झटकों के कारण यूनिवर्सिटी में आग लग गई, जिससे व्यापक क्षति हुई है। इस हादसे में कई छात्रों और स्टाफ के घायल होने की आशंका है। वहीं, ऐतिहासिक अवा ब्रिज भी इस आपदा में ध्वस्त हो गया है।

थाईलैंड में भी भूकंप का असर, दर्जनों घायल


म्यांमार में आए इस भूकंप ने देश को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन और राहत टीमें मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं। प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। 

Live Updates
2025-03-28 10:36 GMT

राहत बचाव कार्य जारी... 


2025-03-28 10:28 GMT

म्यांमार से सामने आए हैरान कर देने वाले दृश्‍य 

Tags:    

Similar News