भूकंप: म्यांमार में अब तक 694 लोगों की मौत, अफ़ग़ानिस्तान में भी डोली धरती, भारत ने भेजी मदद साम्रगी

Myanmar Earthquake Update: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। म्यांमार में भूकंप के झटके रह - रहके महसूस किए जा रहे हैं। शुक्रवार रात क़रीब 11:56 बजे म्यांमार में 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया। जिसका केंद्र 10 किलोमीटर अंदर था। इसके बाद भी अभी वहां भूकंप का खतरा बना हुआ है।
अफ़ग़ानिस्तान में आया भूकंप
अफ़ग़ानिस्तान में भी आज यानी शनिवार सुबह क़रीब 5:16 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर क़रीब 4.7 मापी गई। हालांकि अभी तक नुक़सान या जानमाल का नुक़सान नही हुआ है। भूकंप ने ना सिर्फ दक्षिण एशिया बल्कि पूरी दुनिया को डरा दिया है।
मौत का आंकड़ा पहुंचा 700 के क़रीब
म्यांमार में मची तबाही से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 694 हो गया है। म्यांमार के जुंटा (सेना) की ओर से बताया गया है कि 1670 लोग घायल हैं। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अब तक 10 लोगों के मौत की ख़बर है जबकि 100 से अधिक लोग लापता हैं।
भारत ने की मदद
भारत ने आपदा प्रभावित देश की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। जानकारी के मुताबिक़ भारत वायुसेना के एक विमान से 15 टन राहत साम्रगी म्यांमार भेज दिया है। भेजी जा रही राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और आवश्यक दवाएं शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार को को 5 मिलियन डॉलर दिए हैं।
🇮🇳 dispatches first tranche of urgent humanitarian aid for the people of Myanmar. @IAF_MCC C-130 is carrying blankets, tarpaulin, hygiene kits, sleeping bags, solar lamps, food packets and kitchen set. A search & rescue team and medical team is also accompanying this flight.… https://t.co/ONzOsHFSp2 pic.twitter.com/0p3OtTIlj5
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 29, 2025
12 मिनट के अंतराल में आए थे बड़े भूकंप
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार शुक्रवार को आए पहले भूकंप का केंद्र 10 किमी (6.2 मील) की गहराई पर था। 12 मिनट बाद आए दूसरे भूकंप का केंद्र मांडले शहर से लगभग 17.2 किमी दूर था, जिसकी आबादी लगभग 1.2 मिलियन है। पहले भूकंप की तीव्रता 7.7 रिक्टर स्केल मापी गई जबकि दूसरे की तीव्रता 6.4 थी। अब तक छोटे मोटे वहां क़रीब छह भूकंप आ चुके हैं।
म्यांमार और बैंकॉक में इमारतें ढह गईं
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के कारण बैंकॉक में निर्माणाधीन इमारत ढह गई और म्यांमार के मांडले में इमारतें गिर गईं। थाईलैंड की आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि बैंकॉक में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों लोगों को मलबे से बचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब लोग सड़कों पर भागे, तो वहां दहशत फैल गई और एक ऊंचे होटल के पूल से पानी बहने लगा।