पाकिस्तान की नेशनल असेंबली आज होगी भंग, शहबाज शरीफ करेंगे राष्ट्रपति से सिफारिश
राष्ट्रपति अल्वी अगर प्रधानमंत्री की सलाह को स्वीकार करते हैं तो 48 घंटे के भीतर नेशनल असेंबली को भंग किया जा सकता है
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज (बुधवार) अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। नेशनल असेंबली का कार्यकाल 12 अगस्त को पूरा हो रहा है। शहबाज समय से पहले इसे भंग कर चुनाव के लिए ज्यादा समय लेने में जुटे हैं। वह आज राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को पत्र लिख नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश करेंगे।
राष्ट्रपति अल्वी अगर उनकी सलाह को स्वीकार करते हैं तो 48 घंटे के भीतर नेशनल असेंबली को भंग किया जा सकता है। कल रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय में प्रधानमंत्री शरीफ को विदाई दी गई। असेंबली के संवैधानिक कार्यकाल पूरा करने की स्थिति में पाकिस्तान निर्वाचन आयोग 60 दिन के भीतर चुनाव कराने के लिए बाध्य है।
निर्धारित अवधि से पहले असेंबली भंग होने पर आयोग 90 दिनों के भीतर चुनाव कराता है। शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कार्यवाहक सरकार कार्यभार संभालेगी। कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।उधर, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पांच साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्री खान ने ट्रायल कोर्ट के दोष सिद्धि फैसले को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी है।