RCB vs GT: जीत की हैट्रिक लगाने घरेलू मैदान पर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सामने होगी गुजरात की चुनौती, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11...

RCB vs GT
RCB vs GT: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां बैंगलोर ने इस सीजन की शानदार शुरुआत की है। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने अब तक दोनों मैच जीते हैं, जिसमें कोलकाता और चेन्नई जैसी मजबूत टीमों को हराया है।
गुजरात टाइटंस के लिए यह सीजन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा है। पहले मैच में पंजाब किंग्स से 11 रन से हारने के बाद दूसरे मैच में उन्होंने शानदार वापसी की और मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया। अब दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगी। वहीं, फैन्स को एक रोमांचक मुकाबले का इंतजार रहेगा।
हेड टू हेड में RCB का दबदबा
आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाली भिड़ंत को लेकर हेड टू हेड रिकॉर्ड पर भी नजर डाली जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें RCB ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि गुजरात टाइटंस ने दो मैचों में बाजी मारी है।
खास बात यह है कि पिछले सीजन यानी IPL 2024 में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आईं और दोनों ही मुकाबलों में आरसीबी को जीत मिली थी। पहले मुकाबले में बेंगलुरु ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 विकेट से जीत हासिल की। वहीं दूसरे मैच में बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 विकेट से गुजरात को हराया। अब इस सीजन में देखना होगा कि दोनों टीमें इस मुकाबले में किसकी जीत होती है।
दोनों टीमों की रणनीति से मैच में होगा जोरदार मुकाबला
आरसीबी की गेंदबाजी मजबूत हाथों में है, जहां जोश हेज़लवुड और भुवनेश्वर कुमार शानदार फॉर्म में हैं। हेज़लवुड ने इस आईपीएल में छह से कम की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं, जबकि भुवनेश्वर ने चेन्नई के खिलाफ मैच में प्रति ओवर सिर्फ 6.6 रन दिए। बल्लेबाजी में विराट कोहली और फिल सॉल्ट की साझेदारी ने टीम के लिए सकारात्मक संकेत दिए हैं।
वहीं, गुजरात टाइटन्स के पास कप्तान शुभमन गिल और बी. साई सुदर्शन की मजबूत सलामी जोड़ी है, जबकि मध्यक्रम में ग्लेन फिलिप्स और शाहरुख खान जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में राशिद खान और आर. साई किशोर जैसे स्पिनर्स, और तेज़ गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। दोनों टीमों के पास जीत का पूरा दम है।
देखें चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए आदर्श मानी जाती है, जिसकी छोटी बाउंड्री और तेज़ आउटफील्ड अक्सर बड़े स्कोर की ओर ले जाती है। मैदान की चौकोर बाउंड्री 55-59 मीटर और सीधी बाउंड्री 68-71 मीटर है, जो बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने के लिए प्रेरित करती है।
हालांकि, शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों को स्विंग मिल सकती है। दूसरी तरफ स्पिनरों को बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की ज़रूरत है।
देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली,रजत पाटीदार (कप्तान),फिल सॉल्ट (विकेटकीपर),कृणाल पांड्या,लियाम लिविंगस्टोन,जितेश शर्मा,टिम डेविड,जोश हेज़लवुड,भुवनेश्वर कुमार,यश दयाल, सुयश शर्मा।
गुजरात टाइटन्स: बी. साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान),शाहरुख खान,ग्लेन फिलिप्स,राहुल तेवतिया,वॉशिंगटन सुंदर,आर. साई किशोर,राशिद खान,मोहम्मद सिराज,कैगिसो रबाडा,प्रसिद्ध कृष्णा।