LSG vs PBKS: लखनऊ के घरेलू मैदान में पंजाब की जीत, प्रभसिमरन-श्रेयस ने मिलकर रचा इतिहास, 8 विकेट से जीता मैच...

LSG vs PBKS Full Match Highlights: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके ही होम ग्राउंड पर 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। यह पंजाब की लगातार दूसरी जीत है, जबकि लखनऊ को इस सीजन में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब किंग्स ने 17वें ओवर में ही 8 विकेट शेष रहते यह मुकाबला जीत लिया और एक शानदार जीत के साथ अपने अभियान को जारी रखा।
इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को 172 रनों का लक्ष्य मिला था। हालांकि, पंजाब के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य इस बार कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन उनके जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी पारी खेलकर लखनऊ के गेंदबाजों को परेशान कर दिया। प्रभसिमरन ने केवल 23 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और अंत में 34 गेंदों में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए।
Stamping his authority 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2025
Prabhsimran Singh bags the Player of the Match award for his power-packed 6⃣9⃣(34) in the chase 🔝#TATAIPL | #LSGvPBKS | @PunjabKingsIPL | @prabhsimran01 pic.twitter.com/TSWQTgZexX
कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन की तूफानी पारी
प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत दिलाई। कप्तान ने 30 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाकर मैच को निर्णायक मोड़ दे दिया। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था और अब तक वे दो मैचों में 149 रन बना चुके हैं।
पंजाब की जीत में नेहल वढेरा ने भी अहम भूमिका निभाते हुए 25 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए। अय्यर और वढेरा ने मिलकर 37 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी की, जिससे लखनऊ के गेंदबाज पूरी तरह दबाव में आ गए। लखनऊ की ओर से सिर्फ दिग्वेश राठी ही दो विकेट ले पाए, जबकि बाकी सभी गेंदबाजों ने निराश किया। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स 4 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।