जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से हुआ बुरा हाल, रेल,सड़क, हवाई यातायात ठप

Update: 2022-02-23 11:38 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार रात से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के चलते सड़क और हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ा है। बारिश व बर्फबारी से जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। इसी बीच कश्मीर संभाग में भारी बर्फबारी के कारण बनिहाल से बारामुला तक की रेल सेवा भी स्थगित कर दी गई है। श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 35 उड़ानों को रद कर दिया गया है। 

ऊधमपुर से बनिहाल तक बीती रात से बारिश जारी है। इसके चलते कैफेटेरिया मोड़, मरोग और पंथियाल इलाकों में जगह-जगह पहाड़ों से चट्टानें खिसककर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गई हैं। इस वजह से दोनों ओर से यातायात को रोक दिया गया है। बनिहाल स्थित नवयुग टनल और जवाहर टनल में भारी बर्फबारी के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग से चट्टानों का मलबा और बर्फ को हटाने का काम जारी है।

बर्फबारी व खराब रोशनी के चलते श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। इसी कारण 35 उड़ानों को रद कर दिया गया है। रद होने वाली उड़ानों में 6ई-5076/5079, 6ई-2363/2364, जी8-266/267 ,जी8-357/358, एआइ-3425/3426, जी8-357/358, यूके-611/612, एसजी-8374/एसजी-8475, जी8-191/193, जी8- 911/913, एसजी-161, एसजी-945 शामिल हैं।

Tags:    

Similar News