Jammu and Kashmir: अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए प्रस्ताव पेश, उमर अब्दुल्लाह बोले 5 अगस्त का फैसला हमें मंजूर नहीं
Jammu and Kashmir : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उस समय हंगामा मच गया जब सत्र के पहले दिन पीडीपी विधायक वहीद उर रहमान पारा ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे और अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया। इसका भाजपा विधायकों ने विरोध किया। पीडीपी विधायक द्वारा प्रस्ताव पेश करने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि, 'हमें 5 अगस्त का फैसला हमें मंजूर नहीं है।'
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमें पता था कि इसके लिए एक सदस्य द्वारा तैयारी की जा रही थी...वास्तविकता यह है कि जम्मू-कश्मीर के लोग 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं। अगर उन्होंने इसे स्वीकार किया होता, तो परिणाम क्या होते। सदन इस पर कैसे विचार करेगा और इस पर कैसे चर्चा करेगा, यह कोई एक सदस्य तय नहीं करेगा। अगर इसके पीछे कोई उद्देश्य होता, तो वे पहले हमसे इस पर चर्चा करते।'
बता दें कि, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहीम राठेर को सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। सदन के पहले सत्र के शुरू होने के तुरंत बाद राठेर को विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है। चरार-ए-शरीफ निर्वाचन क्षेत्र से सात बार विधायक रहे राठेर को निर्विरोध ध्वनिमत से स्पीकर चुना गया है। वे पहली बार 1977 में चुने गए थे। राठेर ने 1977, 1983, 1987, 1996, 2002, 2008 और अब 2024 में चुनाव जीता है। वह केवल साल 2014 में सीट हार गए थे।