नर्मदापुरम: स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं के छात्र के साथ 9वीं के छात्रों ने की गलत हरकत, 5 नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज

स्कूल के आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के साथ सामूहिक यौन शोषण का मामला सामने आया है।;

Update: 2024-09-03 02:50 GMT

इन दोनों आए दिन बलात्कार और दुष्कर्म की खबरें सामने आ रही है। ऐसा लग रहा है मानो देश में मां बहने बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। लेकिन अब यौन शोषण के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। अब मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से भी एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक स्कूल के आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के साथ सामूहिक यौन शोषण का मामला सामने आया है। जब वो अपने पिता के साथ थाने पहुंचा तो वहां भी उन्हें मामला दर्ज कराने के लिए घंटों बैठाया गया। 

पुलिस पांच सीनियर छात्रों पर केस दर्ज किया है। पांचों नाबालिग हैं। पुलिस के मुताबिक अपराध पूर्ण होने के कारण भारतीय दंड संहिता की पुरानी धारा 377 पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले पर बाल आयोग ने भी संज्ञान लिया है उनका कहना है कि अगर इस पर कोई लेट लतीफी बरतेगा तो उनसे जवाब मांगेंगे।

 पीड़ित के पिता का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने अपने विद्यालय के नाम को बचाने के लिए इस मामले पर ढील बरती और एक्शन लेने में देरी की। स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि जैसे ही हमें इसकी शिकायत मिली थी, स्कूल की तरफ से कमेटी बना दी गई थी। कमेटी ने जांच किया जिन पांच नाबालिक छात्रों पर उनमें से तीन दूसरे राज्य में स्पेशल कोर्स की पढ़ाई के लिए गए हुए हैं। दो यही है जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने इस घटना से पूरी तरह से इनकार कर दिया।

Tags:    

Similar News