AAP ने विपक्षी एकता को दिखाया ठेंगा, UCC पर भाजपा का किया समर्थन, कहा - हम इसके पक्ष में है
संदीप पाठक ने कहा इसके लिए बड़े स्तर पर विचार विमर्श होना चाहिए
नईदिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समान नागरिक संहिता पर बयान देने के बाद से सभी दलों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई है। विपक्षी दल जहां इसका खुलकर विरोध कर रहे है, वहीँ आम आदमी पार्टी ने समर्थन कर चौंका दिया है आप के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि आम आदमी पार्टी समान नागरिक संहिता का सैद्धांतिक समर्थन करती है लेकिन जिस तरह से मोदी सरकार इसे लागू करना चाहती उसके खिलाफ है।
संदीप पाठक ने कहा 'आर्टिकल 44 भी यह कहता है कि समान नागरिक संहिता होना चाहिए, लेकिन आम आदमी पार्टी का यह मानना है कि इस मुद्दे पर सभी धर्म और राजनीतिक दलों से बातचीत होनी चाहिए। सबकी सहमति के बाद ही इसे लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा ऐसा है जो देश के सभी संप्रदायों से जुड़ा हुआ है। इसके लिए बड़े स्तर पर विचार विमर्श होना चाहिए। देश के सभी वर्गों का सुझाव, सभी पार्टियों से विचार-विमर्श होना चाहिए। कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं जिन्हें रिवर्स नहीं किया जा सकता है, ऐसे में उस पर प्रॉपर बहस और विचार होना चाहिए, यह मुद्दा भी वैसा ही।