AAP विधायक इमरान हुसैन पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी का आरोप, हाईकोर्ट ने दिया नोटिस
दिल्ली दंगों में शामिल ताहिर का भाई
नईदिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्ल्त झेल रही दिल्ली में लोग इसकी कमी से काफी परेशान है। वहीँ कुछ लोग आपदा में अवसर तलाशते हुए दवा और ऑक्सीजन जैसी वस्तुओं की कालाबाजारी को बढ़ावा दे रहे है। इसी कड़ी में अब आप विधायक इमरान हुसैन पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने का आरोप लगा है। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इमरान दिल्ली दंगों में शामिल रहे ताहिर हुसैन के भाई और केजरीवाल सरकार में मंत्री है।
दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस विपिन सांघी और रेखा पल्ली की पीठ ने इमरान को शनिवार को होने वाली सुनवाई में उपस्थित रहने का आदेश दिया है। पीठ ने कहा की ये देखना होगा की इमरान को ऑक्सीजन कहां से मिल रही है। दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने हाईकोर्ट को विशवास दिलाया की ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रवेश वर्मा ने कसा तंज -
आप विधायक इमरान हुसैन पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी का आरोप लगने के बाद भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा - आप विधायक ताहिर हुसैन के भाई इमरान हुसैन पर ऑक्सीजन की कालाबजारी करने का आरोप है। केजरी गैंग ने दिल्ली को नर्क बना दिया। मुफ्त की चीजों की महंगी कीमत चुकानी पड़ती है ! केजरीवाल के दंगाई ' पेट्रोल बम वैज्ञानिक' ताहिर हुसैन के भाई इमरान हुसैन के घर से 637 ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद। एक अन्य ट्वीट में कहा ऑक्सिजन तो पहले भी दिल्ली सरकार को दी जा रही थी मगर वो कहाँ जा रही थी ये अब धीरे धीरे सामने आ रहा है, अरविंद केजरीवाल कब ऑडिट करवाएँगे ऑक्सिजन का , दिल्ली की जनता देखना चाहती है ।