Ravindra Jadeja Retirement : विराट, रोहित के बाद रविंद्र जडेजा ने लिया टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
Ravindra Jadeja Retirement : रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले अहम खिलाड़ी हैं।;
Ravindra Jadeja Retirement : विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद रविंद्र जडेजा ने भी टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रविंद्र जडेजा ने यह जानकारी दी है। वे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले अहम खिलाड़ी हैं।
2024 में खेला गया वर्ल्ड कप रविंद्र जडेजा का सातवां विश्व कप था। वर्ल्ड कप मैच में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। टीम इंडिया ने आठ मैच खेले। इस दौरान राइट हैंड बैट्समैन रविंद्र जडेजा ने कुल 36 रन बनाए। पूरी सीरीज में रविंद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया।
रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके रिटायरमेंट अनाउंस किया। उन्होंने लिखा कि, 'पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कहता हूँ। मैंने देश के लिए हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, मैं अन्य फॉर्मैट में खेलना जारी रखूंगा। टी - 20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपने जैसा था।'
साल 2009 में जडेजा ने किया था डेब्यू :
रविंद्र जडेजा ने साल 2009 में टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। यह मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेला था। चार ओवर में रविंद्र जडेजा ने 29 रन दिए थे। वहीं सात गेंद में वे 5 रन ही पाए थे। रविंद्र जडेजा का आखिरी मुकाबला भी ऐसा रहा। साउथ अफ्रीका को उन्होंने 12 रन दिए बिना कोई विकेट चटकाए और उनके बल्ले से दो रन ही निकल पाए।
टी 20 में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन :
अगर टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रविंद्र जडेजा के ओवर ऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने कुल 74 मैच खेले। इस दौरान रविंद्र जडेजा ने 515 रन बनाए। उन्होंने कुल 54 विकेट भी चटकाए।