Air India Update: Air india ने की ट्रेवल एडवाइजरी जारी ,चेक-इन समय में 15 मिनट का किया इजाफा

भारतीय एयरलाइंस एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए अपने यात्रियों के लिए अहम ऐलान किया है।

Update: 2024-12-10 10:41 GMT

Air india Train Advisory: हाल ही में भारतीय एयरलाइंस एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए अपने यात्रियों के लिए अहम ऐलान किया है।दरअसल अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एयर इंडिया ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा एयरलाइन ने 100 एयरबस एयरक्राफ्ट के लिए एक नए ऑर्डर देने की घोषणा की है।

चेक इन समय में किया इजाफा

आपको बताते चलें कि, एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट से भारत के लिए डिपार्चर के लिए चेक-इन के समय को बढ़ा दिया गया है। जिसका समय पहले 60 मिनट था इसे बढ़ाकर 75 मिनट अब कर दिया गया है।पोस्ट में एयर इंडिया ने कहा, लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट से भारत के लिए डिपार्चर के लिए, चेक-इन काउंटर अब आपके निर्धारित डिपार्चर समय से 75 मिनट पहले बंद हो जाएंगे।

इस वजह से किया फैसला 

दरअसल एयर इंडिया ने यात्रियों के हक में फैसला लिया है।चेक इन टाइम को 60 मिनट से 75 मिनट का करके 15 मिनट बढ़ाने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।यात्रियों को सफर करने में आराम हो. अपने व्यस्त शेड्यूल में भी वो आराम से फ्लाइट ले सके. एयर इंडिया ने पोस्ट में कहा, ऐसा इसीलिए किया गया है जिससे व्यस्त समय के दौरान भी चेक-इन प्रक्रियाओं और सुरक्षा मंजूरी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

एयर इंडिया खरीदेगी नए विमान

आपको बताते चलें कि, एयरलाइन ने 100 एयरबस एयरक्राफ्ट के लिए एक नए ऑर्डर देने की घोषणा की है, जिसके साथ कंपनी के पास नए विमान जुड़ जाएंगे। बताया जा रहा हैं कि, A321नीओ जैसे 90 नैरो-बॉडी A320 के विमान और 10 वाइड-बॉडी A350s शामिल हैं. इस ऑर्डर के बाद एयर इंडिया के कुल ऑर्डर बढ़कर 350 विमान हो जाएंगे, जो पिछले साल किए गए 250-विमान सौदे से अधिक है।

Tags:    

Similar News