वक्फ बोर्ड बिल पर अखिलेश यादव और अमित शाह आमने सामने, गृह मंत्री बोले - गोलमोल बात नहीं

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वक्फ बोर्ड बिल को सोची समझी साजिश का हिस्सा बताया।

Update: 2024-08-08 09:02 GMT

वक्फ बोर्ड बिल पर अखिलेश यादव और अमित शाह सामने

नई दिल्ली। संसद में वक्फ बोर्ड बिल (Waqf Board Bill) पर गुरुवार को जमकर बहस हुई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस बिल का विरोध करते हुए सत्ताधारी पार्टी को जमकर बातें सुनाई। एक मौका ऐसा आया कि, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने खुद अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब दिया।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर लोकसभा में बोलते हुए कहा, "ये बिल जो पेश किया जा रहा है वो बहुत सोची समझी राजनीति के लिए तैयार हो रहा है। यह भाजपा द्वारा कुछ सीमित वोट बैंक को खुश करने के लिए किया जा रहा है।"

इसके बाद अखिलेश यादव ने स्पीकर ओम बिड़ला के अधिकारों पर कहा कि, "अध्यक्ष महोदय (ओम बिड़ला), मैंने लॉबी में सुना है कि, आपके कुछ अधिकार भी छीने जा रहे हैं और हमें आपके लिए लड़ना होगा...मैं इस बिल का विरोध करता हूं।"

अखिलेश यादव स्पीकर ओम बिड़ला के अधिकार छीने जाने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अखिलेश जी, क्या इस तरह की गोलमोल बात आप नहीं कर सकते..आप नहीं हो स्पीकर के अधिकार के संरक्षक।"

इसके बाद अखिलेश यादव अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कि, भाजपा ये बिल इसलिए लाना चाहती है क्योंकि वे अभी - अभी हारे हैं।

देखिये वीडियो :

Tags:    

Similar News