ममता बनर्जी की विदाई तय है, भाजपा राज्य में 200 से अधिक सीटें जीतेगी : अमित शाह
नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर बंगाल के कूचबिहार (Cooch Behar) जिला अंतर्गत सीतलकुची में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में तय हो गया है कि ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) चुनाव हार रही हैं।
शाह ने कहा कि गुरुवार को नंदीग्राम (Nandigram) में तय हो गया है कि वहां दीदी चुनाव हार रही हैं। बाद में उनके सलाहकार ने पूछा कि दीदी अब कहां से लडोगी। उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के अलावा कहीं से भी लड़ा दो, उत्तर बंगाल वाले मुझे नहीं जीताने वाले। शाह ने कहा, "उत्तर बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा हुई है, आप एक बार नरेन्द्र मोदी(Narendra Modi) को मौका दो, उत्तर बंगाल से इस राजनीतिक हिंसा को भाजपा हमेशा के लिए समाप्त कर देगी। अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि बंगाल में दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं और लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने दावा किया कि बंगाल से इस बार ममता बनर्जी की विदाई तय है और भाजपा राज्य में 200 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।