पंजाब में बढ़ी हलचल, अमृतपाल सिंह आज कर सकता है सरेंडर, पुलिस के सामने रखी शर्तें
अमृतसर। पंजाब पुलिस को पिछले 11 दिनों से छका रहा खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों का कहना है की वह पंजाब में छिपा हुआ है। आज शाम तक वह आत्मसमर्पण कर सकता है। इसे देखते हुए पंजाब पुलिस ने आज पूरे राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि उसने आत्मसर्पण से पहले कुछ शर्तें पुलिस के सामने रखी हैं।वह थोड़ी देर में अकाल तख्त के जत्थेदार से मिलने जा सकता है उसके बाद आत्मसमर्पण भी कर सकता है।स्वर्ण मंदिर के पास के इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। डीसीपी परमिंदर सिंह ने कहा कि स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाले किसी भी रास्ते में रुकावट नहीं आए और वहां पर कानून की स्थिति कायम रहे।
सूचना है कि उसने आत्मसर्पण से पहले कुछ शर्तें पुलिस के सामने रखी हैं। अमृतपाल इसके लिए उसने तीन शर्तें भी रखी हैं।
- उसकी गिरफ्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए
- उसे पंजाब की जेल में रखा जाए
- जेल या पुलिस कस्टडी में उसकी पिटाई न की जाए
उल्लेखनीय है,कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर सुरक्षा एजेंसी देश भर मे खलिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह,पपलप्रीत सिंह उर्फ परगत सिंह, बिक्रमजीत सिंह उर्फ लड्डू, वरिन्दर सिंह उर्फ वीरेंद्र सिंह उर्फ बिंदा बाबर, हरजीत सिंह उर्फ चाचा और गुरिंदर पाल सिंह की तलाश कर रही है।बताया गया कि इन लोगो ने गत दिनो पंजाब के अजनाला पुलिस स्टेशन पर हुए मॉब अटैक किया था।