नईदिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उसे एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जाएगा। उप्र पुलिस उसे प्रयागराज लाने के लिए साबरमती जेल पहुंच गई है। पुलिस उसे लेकर आज दोपहर प्रयागराज के लिए रवाना होगी। पिछले दिनों पुलिस टीम ने अदालत से जारी बी वारंट को जेल में तामील कराया था।
इससे पहले उमेश पाल अपहरण केस में अतीक को प्रयागराज लाया गया था। इस मामले में कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वहीँ उसके भाई को इस मामले बरी कर दिया था। दोनों ही भाई उमेश पाल मर्डर केस में आरोपित है। इस हत्याकांड में अतीक के बेटे असद समेत पांच अन्य शूटर फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है।
इस मामले में अतीक के भाई अशरफ को भी पुलिस प्रयागराज ला सकती है। पुलिस के अनुसार अतीक के भाई अशरफ ने माफिया के इशारे पर बरेली जेल से उमेश पाल के हत्याकांड की साजिश रची थी। इसके लिए अशरफ ने बरेली जेल में बदमाशों के साथ एक मीटिंग भी की थी। इस मामले में पुलिस अतीक के बेटों को तलाश रही है।