कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। इसी चरण में नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान होने से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। यहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के काफिले की एक गाड़ी पर नंदीग्राम में हमला हुआ है।
जानकारी के अनुसार नंदीग्राम में मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा करने निकले शुभेंदु अधिकारी के काफिले के पीछे चली रही एक गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इसके लिए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मदार बताते हुए अधिकारी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है। जिन लोगों ने उनके काफिले की कार पर पीछे से हमले किए हैं, उनकी हिम्मत नहीं है कि उनके सामने आकर हमले करें। उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों के जवानों के प्रयास से गाड़ी में सवार लोगों को बचाया जा सका है। उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मियों की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। अधिकारी ने दावा किया कि जिन लोगों ने हमला किया है वे खास समुदाय के हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग जय बांग्ला नारे का समर्थन कर रहे हैं, वे ही हमले कर रहे हैं लेकिन इसका कोई लाभ उन्हें नहीं होगा।
हमलाें से नहीं डरेगी भाजपा : दिलीप
शुभेंदु अधिकारी के काफिले की एक कार पर हुए हमले को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसलिए लड़ रही है ताकि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था का शासन और लोकतंत्र बहाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन भी जिस तरह से शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पथराव किया गया है, यह तृणमूल कांग्रेस की संस्कृति को दर्शाता है। भाजपा इसी से मुक्ति दिलाने के लिए काम कर रही है, बंगाल के लोग भाजपा के साथ हैं। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में बड़े पैमाने पर मतदान हुआ था, उससे भी अधिक मतदान दूसरे चरण में होगा। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए और पाकिस्तान परस्त लोग हमले कर रहे हैं। अब उनके दिन लद गए हैं।