नई दिल्ली। सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। रविवार को यहां एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेना के गश्ती दल ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को रोका, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, ''सात-आठ नवंबर की दरम्यानी रात करीब एक बजे नियंत्रण रेखा पर माछिल सेक्टर (उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में) के निकट गश्ती दल ने कुछ अज्ञात लोगों को संदिग्ध गतिविधियां करते देखा।'' कर्नल कालिया ने कहा कि गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल और दो थैले बरामद हुए हैं। तलाशी अभियान जारी है।