क्या कांग्रेस के समर्थन में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री निकालेंगे पदयात्रा ?
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है समाचार पत्र की कटिंग;
वेब डेस्क। मप्र के छतरपुर जिले के गढ़ा गाँव में स्थित बाघेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर से सुर्ख़ियों में नजर आ रहे हैं। जिसमे मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल एक अख़बार में छपी खबर के चलते गरमा गया है। खबर के अनुसार लोगों को आपस में जोड़ने के लिए धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस के समर्थन में 121 किमी की पैदल यात्रा पर निकलेंगे।
ये है अखबार की कटिंग जो जमकर वायरल हो रही है -
जानकारी के अनुसार बता दें की मुद्दा एक अख़बार की कटिंग का है। जिसमे विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव अपने ट्विटर एकाउंट के जरिये एक अख़बार कटिंग को पोस्ट किया था। अखबार की कटिंग अनुसार -
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री कांग्रेस के समर्थन में मध्य प्रदेश में लोगों को आपस में जोड़ने के लिए 121 किमी की पैदल यात्रा निकालेंगे। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री भी कई दिनों से प्रयासरत थे। अखबार आगे लिखता है कि, "मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री भी अहम भूमिका निभाएंगे. हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की लगभग आधे घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की धीरेन्द्र शास्त्री से चर्चा की भनक लगते ही पिछले दिनों मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बागेश्वर धाम पहुंचकर धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाकात की। चर्चा के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा की - वह कांग्रेस को आश्वसत कर चुके हैं।
ये है सच्चाई
इस मामले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र शास्त्री ने निंदा करते हुए कहा की ये जो अख़बार में खबर छापी गयी है पूरी तरह से गलत है एवं उनका किसी भी राजनितिक पार्टी से कोई सम्बन्ध न होकर उनका सम्बन्ध सिर्फ बागेश्वर धाम हनुमान जी की पार्टी से है। उनके बारे में ये झूठी अफवाह फैलाकर उन्हें सिर्फ बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।