Bangladesh Crisis: शेख हसीना को बांग्लादेश से बुलावा, क्या हसीना जाएंगी बांग्लादेश, जानें पूरा मामला
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट बार एसोशियेशन के अध्यक्ष एम महबूब उद्दीन ने भारत से मांग की है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना को अरेस्ट करे और ढाका वापस भेजे।
Bangladesh Crisis: बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना व उनकी बहन शेख रेहाना को गिरफ्तार कर वापस ढाका भेजने की मांग की है। दरअसल, बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया और देश छोड़कर भारत आईं। बकौल रिपोर्ट्स, शेख हसीना हिंडन एयरबेस पर सेफ हाउस में हैं।
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट बार एसोशियेशन के अध्यक्ष एम महबूब उद्दीन ने भारत से मांग की है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना को अरेस्ट करे और ढाका वापस भेजे। हांलाकि यहां भारत को देखना होगा कि वो अपना रूख किस और रखता है, सुप्रीम कोर्ट बार एसोशियेशन के अध्यक्ष एम महबूब उद्दीन के बोलते वक्त वहां विपक्षी खालिदा जिया के कई समर्थक भी मौजूद थे, खालिदा जिया के समर्थकों का कहना है कि हमें भारत के साथ अपने आपसी संबंध ठीक रखने हैं, आने वाले वक्त में हम बांग्लादेश और भारत का रिश्ता और भी बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।
अब कहां जाएंगी शेख हसीना
सोमवार को बढ़की हिंसा के बाद प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस गए थे। जिसके बाद 2 बजे के करीब शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, और करीब 5 बजे वो भारत के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरी, हालांकि ये अभी क्लियर नहीं है कि शेख हसीना कहां जाएंगी। वहीं शेख हसीना को अमेरिका और ब्रिटेन दोनों ने ही शरण देने इंकार कर दिया है।