Bank Holiday: कल बुधवार होने के बावजूद सभी सरकारी बैंक रहेंगे बंद, RBI ने इस कारण लिया फैसला
RBI द्वारा जारी की सूचना के अनुसार नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक जैसे सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holiday on Wednesday: सभी देश वासियों को सूचुित किया जाता है कि कल यानि की 17 जुलाई दिन बुधवार को सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। RBI ने बैंको को बंद करने के पीछे एक कारण है। बता दें कि भारत में सभी बैंक नेशनल, पब्लिक, राज्यों की छुट्टी, सभी रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार के दिन बंद रहते हैं। मगर कल बुधवार है।
बुधवार को क्यों बैंक रहेंगे बंद
जानकारी के लिए बता दें कि 17 जुलाई 2024 बुधवार को देश भर में मुस्लमानों के प्रमुख त्योहार मुहर्रम को मनाया जाएगा, इसके साथ ही आशूरा, यू तिरोट सिंग दिवस जैसे त्योहार हैं जिनके कारण RBI द्वारा जारी की सूचना के अनुसार नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक जैसे सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
वहीं अगर बात करें कि सभी बैंक का नेशनल छुट्टी सभी रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार के दिन बंद रहते हैं। मगर कल बुधवार है और बुधवार को मुहर्रम मनाया जाएगा, इसलिए इस दिन सरकार छुट्टी घोषित कर दिया गया है। तो कल बुधवार को बंद रहने वाले हैं।