T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित, अश्विन की वापसी, महेंद्र सिंह धोनी होंगे मेंटर

Update: 2021-09-08 16:30 GMT

नईदिल्ली। टी20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने आज 15 सदसयोय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और UAE में होगा।  कप्तान विराट कोहली टीम की अगुवाई करेंगे। चार साल बाद स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की टी 20 में वापसी हुई है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस टूर्नामेंट के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वह मेंटर के रूप में टीम के साथ यूएई जाएंगे। 

टीम में चार साल बाद अश्विन की वापसी ने सभी को चौका दिया है। उन्होंने आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच साल 2017 में खेला था। डेब्यू के बाद से शानदार फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और लेग स्पिनर राहुल चाहर को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। वहीँ कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी को टीम से बाहर कर दिया गया है।

ये है टीम - 

बैट्समैन- विराट कोहली, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव

ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा

पेस अटैक- जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

स्पिन अटैक- राहुल चाहर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, वरूण चक्रवर्ती

विकेट कीपर- लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन

स्टैंड बाई श्रेयस- अय्यर, शार्दूल ठाकुर दीपक चाहर।





Tags:    

Similar News