पंजाब सरकार ने केंद्र से मिली कोरोना वैक्सीन को बाजार में बेचा, कांग्रेस ने साधी चुप्पी

Update: 2021-06-04 15:32 GMT

नईदिल्ली। देश में जारी टीकाकरण अभियान में जहां सभी राज्य सरकारें केंद्र से मिली वैक्सीनों को मुफ्त में जनता को उपलब्ध करा रही है। वहीँ पंजाब सरकार ने इसे मुनाफा खोरी का व्यापार बना लिया है। केंद्र सरकार से काम दामों में वैक्सीन खरीदकर ऊंचे दामों में निजी अस्पतालों को बेचने के आरोप लग रहें है।

अकाली दल के बाद अब भाजपा ने भी वैक्सीन को सरकारी अस्पतालों को बेचने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अमरिंदर सिंह की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की आज एक ख़बर आई है कि पंजाब सरकार को वैक्सीन की 1,40,000 से ज़्यादा डोज़ 400 रुपये में मिलीं और वो वैक्सीन उन्होंने 20​ निजी अस्पतालों को 1000 रुपये में दी। वैक्सीनेशन में भी राज्य सरकार मुनाफा कमाना चाहती है, ये जनता का कैसा प्रशासन है।उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा की उन्हें दूसरों को सलाह देने की जगह अपने राज्यों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा की पंजाब कोरोना से प्रभावित है, वैक्सीन का ठीक प्रबंधन नहीं हो रहा। पिछले 6 महीने से उनकी आपसी लड़ाई चल रही है, पूरी पंजाब सरकार और पार्टी 3-4 दिन से दिल्ली में है, पंजाब को कौन देखेगा? अपनी अंदरूनी राजनीति के लिए पंजाब के लोगों की अनदेखी करना कांग्रेस का बड़ा पाप है।  

अकाली दल का आरोप - 

बता दें की इससे पहले अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने भी वैक्सीन अभियान को लाभ का व्यापार बनाने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था की पंजाब सरकार  400 रुपये में केंद्र से खरीदकर निजी अस्पतालों को 1060 रूपए में बेच रही हैं।  जिसके बाद अस्पताल आम लोगों को यहीं वैक्सीन 15 सौ रूपय में दें रहें है।

कांग्रेस की चुप्पी - 

गौरतलब है की वैक्सीनेशन की कमी और प्रबंधन को लेकर केंद्र पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेताओं ने पंजाब सरकार पर लगे आरोपों पर चुप्पी साध रखी है। राहुल गांधी जो  केंद्र को सलाह देने के लिए लिए लगातार ट्वीट करते रहते है।  उनका एक भी ट्वीट अमरिंदर सिंह से सवाल पूछने के ली नहीं आया। शीर्ष नेताओं सहित पूरी कांग्रेस पंजाब सरकार के आरोपों पर मौन साधे बैठे हुई है।  

Tags:    

Similar News