भाजपा नेताओं का दिल्ली में मंथन, मप्र -छग की कमजोर सीटों पर चर्चा
प्रधानमंत्री ने मप्र के के भाजपा नेताओं को कमजोर सीटों पर ध्यान देने का निर्देश दिया;
नईदिल्ली। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग बुधवार देर रात तक नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में हुई। इसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित 15 बड़े नेता बैठक में पहुंचे हैं
सूत्रों के अनुसार बैठक में मप्र-छग की कमजोर सीटों पर पार्टी को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया है। बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री मोदी ने शिवराज सिंह और वीडी शर्मा को कमजोर सीटों पर फोकस करने के लिए कहा। वहीं छत्तीसगढ़ की 90 में से 27 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल को लेकर भी 2 घंटे मंथन हुआ।
- मध्यप्रदेश में 50 कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं। इनकी घोषणा सितंबर तक कर दी जाएगी।
- छत्तीसगढ़ में 27 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा एक या दो दिन में हो सकती है।