The Sabarmati Report: फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में पहुंचे कई बीजेपी नेता, फिल्म को लेकर कही ये बात
फिल्म को लेकर आज स्क्रीनिंग में एक्टर विक्रांत मैसी के साथ बीजेपी के बड़े नेता भी पहुंचे। इसमें भाजपा नेता मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और अन्य नेता फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए।
Sabarmati Report: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है जहां पर इस फिल्म को शानदार रिस्पांस मिल रहा हैं। फिल्म को लेकर आज स्क्रीनिंग में एक्टर विक्रांत मैसी के साथ बीजेपी के बड़े नेता भी पहुंचे। इसमें भाजपा नेता मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और अन्य नेता फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए।
एक्टर विक्रांत मैसी ने कही बात
आपको बताते चलें कि,अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा, "मैंने ऐसा अनुभव पहली बार देखा है। पूरा सिनेमा हॉल भरा हुआ है। यहां पर मनसुख मांडविया और मनोज तिवारी सर आए हैं। बहुत अच्छा लग रहा है। जनता भर-भर कर आ रही है और फिल्म को देख रही है। ये फिल्म बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने पहले दिन से कहा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना हमारे देश के इतिहास का बहुत बड़ा हिस्सा है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जी ने भी फिल्म के बारे में लिखा है ये बहुत बड़ी बात है।"
बीजेपी नेता तिवारी ने फिल्म की तारीफ की
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, "मुझे लगता है कि जिसने साबरमती रिपोर्ट मिस कर दी वो इस देश की एक ऐसी छिपाई हुई घटना को मिस कर जाएगा जिसको जानना प्रत्येक नागरिक के लिए जरूरी है। मैं एकता कपूर जी को बहुत धन्यवाद देता हूं। फिल्म के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता ने मिलकर कमाल का काम किया है। फिल्म बहुत बड़ी हिट भी होगी और बहुत बड़ी जानकारी भी देगी।"
बिहार के डिप्टी सीएम ने दी फिल्म पर प्रतिक्रिया
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "साबरमती फिल्म के माध्यम से स्पष्ट दिख रहा है कि कैसे तत्कालीन मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए गुजरात की सरकार को बदनाम करने के लिए भारत की उस समय की सरकार ने पूरी तरह खेल रचने का काम किया और यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग मीडिया के साथी को जोड़कर उस समय के मुख्यमंत्री मोदी जी को बदनाम करने का प्रयास किया गया...मैं फिल्म के माध्यम से सच्चाई सामने लाने के लिए फिल्म के सभी साथी को धन्यवाद देना चाहता हूं। सच्चाई जब देश के सामने आएगा तो पूर्णरूप से स्पष्ट हो जाएगा कि जनता के बीच जो भ्रम फैलाने का काम किया गया वो पूरी तरह से बेनकाब हो रहे हैं...."