मां, माटी, मानुष कहने वालों को बंगाल की बहनों की चिंता नहीं : जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष ने हुगली में की चुनावी जनसभा
हुगली। प. बंगाल और असम में कल गुरूवार को दूसरे चरण का मतदान होना है।दोनों राज्यों में दूसरे चरण के लिए चुमाव प्रचार थमने के साथ ही तीसरे चरण के लिए प्रचार शुरू हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज हुगली में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सत्तरूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की ममता दीदी डर गई है। वह नंदीग्राम में चुनाव हार रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा की ममता जी ने कहा था कि बाटला हाउस फेक एनकाउंटर है और अगर ये फेक एनकाउंटर नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी, अब कोर्ट ने कहा कि आरिज खान आतंकवादी है और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। ममता जी अब आप राजनीति छोड़ेंगी क्या? उन्होंने बंगाल में जारी अराजकता पर प्रश्न उठाते हुए कहा बंगाल महिलाओं के अपहरण, उन पर एसिड अटैक, हत्या के प्रयास में पहले नंबर पर है। बंगाल में महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा 35% बढ़ी है। मां, माटी, मानुष कहने वाले लोगों ने बंगाल की बहनों की क्या चिंता की? उन्होंने महिलाओं ने क्या किया।