Amarwara Assembly Bypoll: भाजपा के कमलेश शाह 3252 वोटों से जीते; कांग्रेस ने की पुनर्मतगणना की मांग, देखें वीडियो
अधिकारी ने बताया कि छिंदवाड़ा के शासकीय पीजी कॉलेज भवन के दो हॉल में मतों की गिनती की जा रही है। उन्होंने कहा कि 20 राउंड के बाद मतगणना पूरी हो जाएगी। अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जीजीपी ने 2003 में अमरवाड़ा सीट जीती थी,
Amarwara Assembly Bypoll: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के कमलेश शाह 3252 वोटों से जीते हैं। 17वें राउंड तक कांग्रेस के धीरन शाह आगे चल रहे थे, जिसके बाद भाजपा ने अगले तीन राउंड में लगातार बढ़त बनाए रखी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंतिम दो राउंड की मतगणना प्रक्रिया पर संदेह जताया और पुनर्मतगणना की मांग की। जमीनी सूत्रों के अनुसार, अमरवाड़ा में मतगणना केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस दोनों के बीच हाथापाई के कारण हंगामा हुआ। अधिकारी ने बताया कि 10वें राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद इनवती को 41,171 वोट मिले, जबकि शाह को 35,630 वोट मिले। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के देवरामन भलावी को 16,710 वोट मिले।
#WATCH | Chhindwara: On BJP leading from Amarwara constituency in the Bypolls, Madhya Pradesh Deputy CM Jagdish Devda says, "I have said earlier that the BJP will win the elections. We have won the elections under the leadership of CM Mohan Yadav and MP BJP President VD Sharma.… pic.twitter.com/PcWVCkjMiw
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 13, 2024
अमरवाड़ा में उपचुनाव इसलिए जरूरी हो गया था क्योंकि तीन बार के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह इस साल 29 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। छिंदवाड़ा जिले की इस अनुसूचित जनजाति-आरक्षित सीट पर उपचुनाव सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठित है क्योंकि छिंदवाड़ा को हाल तक वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ का गढ़ माना जाता था। 2023 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा से कांग्रेस (शाह) जीती थी, लेकिन इस बार भाजपा के विवेक बंटी साहू ने नाथ के बेटे नकुल नाथ को हराकर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीती।
#WATCH | Chhindwara: On BJP leading from Amarwara constituency in the Bypolls, Madhya Pradesh Deputy CM Jagdish Devda says, "I have said earlier that the BJP will win the elections. We have won the elections under the leadership of CM Mohan Yadav and MP BJP President VD Sharma.… pic.twitter.com/PcWVCkjMiw
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 13, 2024
अधिकारी ने बताया कि छिंदवाड़ा के शासकीय पीजी कॉलेज भवन के दो हॉल में मतों की गिनती की जा रही है। उन्होंने कहा कि 20 राउंड के बाद मतगणना पूरी हो जाएगी। अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जीजीपी ने 2003 में अमरवाड़ा सीट जीती थी, जबकि कांग्रेस ने नौ बार इसका प्रतिनिधित्व किया था। भाजपा 1972, 1990 और 2008 में अमरवाड़ा में विजयी रही थी।