ड्रग्स केस में फंसा बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत का भाई, पुलिस ने 5 लोगों समेत किया गिरफ्तार

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत भाई अमनप्रीत को पुलिस ने ड्रग केस मामले में पांच लोगों समेत गिरफ्तार किया गया है।;

Update: 2024-07-15 13:58 GMT

Actress RakulPreet brother Arrested : बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत भाई अमनप्रीत को लेकर बड़ी खबर आई है जहां ड्रग्स केस मामले में नाम सामने आने के बाद अमनप्रीत को पुलिस ने पांच लोगों समेत गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से 2.6 किलोग्राम कोकीन जब्त किया है।

ड्रग रैकेट का किया भंडाफोड़

मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स विभाग ने एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए हैदराबाद में बिक्री के लिए लाई गई लगभग 2.6 किलोग्राम कोकीन भी जब्त की। जहां पर कोकीन के साथ पकड़े गए आरोपियों मैं एक्ट्रेस रकुल प्रीत का भाई अमन प्रीत शामिल है। मामले में कुल 13 लोगों के नाम सामने आए हैं सभी का टेस्ट पॉजिटिव आया है। आरोपियों में अमन प्रीत के एक रिश्तेदार का भी नाम सामने आ रहा है।

स्ट्रगलिंग एक्टर है अमनप्रीत

आपको बताते चले कि, एक्ट्रेस रकुल का भाई अमन स्ट्रगलिंग एक्टर हैं। वह कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं। वहीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने कुछ महीने पहले एक्टर जैकी भगनानी के साथ शादी की है उन्हें यारियां जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।

Tags:    

Similar News