बंगाल में फिर शुरू हुआ खूनी खेल, कोलकाता में भाजपा सांसद के घर पर फेंके गए बम

तृणमूल कांग्रेस पर लगा आरोप;

Update: 2021-09-08 06:30 GMT

कोलकाता। कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से दबंग भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर बमबारी हुई है। नकाबपोश हमलावरों ने उनके घर और उनकी सुरक्षा में तैनात रहने वाले सीआईएसएफ बैरक पर बम फेंके हैं।

घटना बुधवार सुबह 6:00 बजे के करीब की है। सांसद ने बताया कि सुबह-सुबह तृणमूल कांग्रेस से जुड़े अपराधियों ने उनके घर के दरवाजे पर बम फेंका। दूसरा बम उस जगह पर फेंका गया जहां सीआईएसएफ के जवान उनकी सुरक्षा के लिए पहरा देते हैं। सिंह ने आरोप लगाया है कि हमले की घटना सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की देखरेख में हुई है।

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस संबंध में शिकायत करने की चेतावनी दी है। सिंह ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस को उनसे दहशत है इसीलिए उनको मौत के घाट उतार कर अपना रास्ता साफ करना चाहती है।इस बारे में तृणमूल ने अभीतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि घटना की जांच की जा रही है। हालांकि अभीतक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।

Tags:    

Similar News