उत्तर प्रदेश: लखनऊ के 3 मैट्रो स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में ये बात आई सामने...
पुलिस धमकी भरी कॉल करने वाले व्यक्ति के पहचान में जुट गई है। फिलहाल जिस मोबाइल फोन से कॉल आया था वह अभी बंद है।;
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तीन जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। लखनऊ पुलिस के अनुसार धमकी देने वाले व्यक्ति में डॉयल 112 पर कॉल कर तीन स्थानों को बम से उड़ने की धमकी दी थी पुलिस को उसने कहा था कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग मेट्रो स्टेशन और आलमबाग में बम रखा गया है। हालांकि जांच में कहीं कोई बम नहीं मिला।
झूठी निकली सूचना
दरअसल, धमकी मिलने के साथ ही लखनऊ पुलिस एक्टिव हुई और तुरंत डॉग स्क्वॉड के साथ बम डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ तीनों स्थानों पर पहुंचे। बहुत देर तक सघन जांच करने के बाद भी कोई आपत्ति जनक वस्तु भी नहीं मिली। एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि पूरा मामला झूठा पाया गया है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने कहा, "एक कॉलर ने 112 नंबर पर सूचना दी थी कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग स्टेशन और आलमबाग में बम होने की सूचना है। इस सूचना पर डॉग स्क्वायड और बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड) ने जांच की तो सूचना झूठी निकली। सभी जगहों पर चेकिंग पूरी हो चुकी है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी जांच कराई गई है वहां भी कुछ नहीं मिला।"
धमकी भरी कॉल की जांच शुरू
अब पुलिस धमकी भरी कॉल करने वाले व्यक्ति के पहचान में जुट गई है। फिलहाल जिस मोबाइल फोन से कॉल आया था वह अभी बंद है। सर्विलांस की मदद से फोनकर्ता के बारे में पता लगाया जा रहा है। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक धमकी देने वाले की लोकेशन हुसैनगंज मिली है।