BRS ने तेलंगाना चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, KCR दो सीटों पर लड़ेंगे

मुख्यमंत्री ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए कहा हम 16 अक्टूबर को वारंगल में घोषणापत्र जारी करेंगे।

Update: 2023-08-21 10:24 GMT

हैदराबाद। इस साल के अंत में तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है।  इसी कडी में बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलांगना के मुख़्यमंत्री केसीआर ने आज 115 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में सात प्रत्याशी बदले गए हैं। केसीआर दो सीटों गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ेंगे.

मुख्यमंत्री ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए कहा हम 16 अक्टूबर को वारंगल में घोषणापत्र जारी करेंगे। जो कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।  उन्होंने आगामी चुनाव में 95 से 105 सीटें जीतने का दावा किया।  उन्होंने कहा की बीआरएस आगामी चुनाव में 95 से 105 सीटें जीतकर एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएगी।

बता दें कि तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। 

Tags:    

Similar News