पाक से भारत में घुस रहा था, BSF ने किया ढेर

Update: 2020-08-08 06:19 GMT

बाड़मेर। बाड़मेर जिले के बाखासर थाना क्षेत्र के BKD के पास से देर रात घुसपैठ की बड़ी कोशिश को अलर्ट BSF के जवानों ने नाकाम कर दिया है। दरअसल देर रात एक बजे के करीब पाकिस्तान की ओर से एक युवक भारत की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में था , जैसे ही युवक तारबंदी के नज़दीक पहुंचा उसे BSF ने चेतावनी दी लेकिन वह नहीं माना और और युवक ने लगातार बीएसएफ की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए तारबंदी के नजदीक पहुंच गया, उसके बाद में भी बीएसएफ के जवानों की ओर से उसे लगातार चेतावनी दी जाती रही , लेकिन युवक के नहीं मानने और तारबंदी को क्रॉस करने की कोशिश के बाद बीएसएफ ने घुसपैठिए को ललकारते हुए फायर कर दिया, जिससे युवक की तारबंदी के नजदीक ही मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान चार राउंड फायर और तीन गोलियां घुसपैठिये को लगी। इसमें एक पेट में एक जांघ में और एक पैर में लगी थी।

पाकिस्तान की ओर से देर रात बॉर्डर क्रॉस कर राजस्थान के रास्ते भारत आने की साजिश के बाद अब एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आखिर ये युवक किस फिराक से अंदर आकर तारबंदी को क्रॉस कर रहा था। वहीं जानकार बता रहे हैं कि पाकिस्तान जानबूझकर भारत की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल करने के लिए इस तरह की की हिमाकत कर रहा है। इसके पीछे कोई बड़ी साजिश होने की भी संभावना भी जताई जा रही है।

इधर बीएसएफ के जवानों की ओर से अधिकारियों को सूचना देने के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं । तो साथ ही बीएसएफ की स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी है । सूचना के बाद बाखासर थानाधिकारी सीओ चौहटन भी मौके पर पहुंच गए हैं । वहीं अब पुलिस और बीएसएफ की निगरानी में तारबंदी को क्रॉस करने वाले पाकिस्तानी युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद पाकिस्तान को इसकी सूचना दी जाएगी कि वह पाक नागरिक के शव को लेकर जाए । अब देखने वाली बात यह है कि पाकिस्तान शव को लेता है या नहीं लेता है यह अभी भी बड़ा प्रश्न बना हुआ है । नकली नोटों के खेप का खुलासा होने का तत्काल बाद इस तरह की पाक की ओर घुसपैठ की कोशिश कई , जिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। 

Tags:    

Similar News